लेखनी प्रतियोगिता -07-Dec-2021सुबह
लेखनी लेखक काव्य प्रतियोगिता
विषय- सुबह
शीर्षक- "नयी हर सुबह"
"नयी हर सुबह"
प्रभु ने भेजा इस संसार में,
करने कुछ सद कर्म,
हर दिन दी है हमें,
एक नयी सुबह,
प्रभु ने भेजा इस संसार में,
हर दिन नयी आशा,
एक नयी उम्मीद,
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा इस संसार में,
नयी उर्जा उल्लास,
नया संकल्प,
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा इस संसार में,
न भटकें राह कभी,
करें चिंतन मनन,
हर सुबह,
प्रभा ने भेजा इस संसार में,
करें सत्कर्म जीवन में,
करें जीवन सफ़ल,
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा है इस संसार में,
सकारात्मक सोच हो,
उच्च हों विचार,
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा है इस संसार में,
आनन्दित रहे जीवन,
खुशियों से सदा
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा है इस संसार में,
करें माँ बाप का वंदन,
गुरु का आदर,
हर सुबह,
प्रभु ने भेजा इस संसार में,
करें ईश की वंदना,
पायें आशीष,
हर सुबह ।
काव्य रचना -रजनी कटारे
जबलपुर (म. प्र.)
Abhilasha sahay
08-Dec-2021 07:40 PM
Very nice 👌
Reply
Seema Priyadarshini sahay
08-Dec-2021 06:01 PM
बहुत खूबसूरत रचना
Reply
Raghuveer Sharma
08-Dec-2021 01:38 PM
waah bahut khub
Reply